खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह विकास खण्ड के ग्राम माचलपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मजदूरों का आरोप है कि, मनरेगा के तहत करवाए जाने विकास कार्यों को मशीनों से किया जा रहा है. ग्राम के सतीश पटेल ने बताया कि, सचिव मस्तराम और सरपंच तारा बाई ने बड़े- बड़े लोगों के नाम से मास्टर रोल लगाकर पैसा निकाला है.
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि, उन्होंने न काम किया न पैसा लिया है. पंचायत में तीन गांव शामिल हैं, प्रत्येक गांव से 3-3 लोगों को शामिल किया है, वो भी वो लोग हैं जो उनकी हां में हां मिलते हैं. प्रशासन के सामने काम करने की बात मान लेते हैं.