ETV Bharat / state

रेमडेसिविर के लिए हाहाकार, सिविल सर्जन फाड़ रहे हैं पर्चियां!

खरगोन में रेमडेसिविर की किल्लत के बीच सिविल सर्जन का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में सिविल सर्जन अस्पताल से मरीज के परिजनों को रेमडेसिविर लाने के लिए दी गई पर्चियां फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Video of civil surgeon viral
सिविल सर्जन का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:29 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल कोविड में खुल चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी लोगों के लिए कई तरह की परेशानी बन रही है. ऐसा ही मामला खरगोन से सामने आया है. खरगोन के सिविल सर्जन डॉक्टर दिव्येश वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अस्पताल से मरीजों के परिजनों को दी गई रेमडेसिविर की पर्चियों को फाड़ते नजर आ रहे हैं.

सिविल सर्जन का वीडियो वायरल

सिविल सर्जन का वीडियो वायरल

वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो के मुताबिक सिविल सर्जन मौके पर मौजूद सभी लोगों से पहले वो पर्चियां ले लेते हैं जो उन्हें अस्पतालों से दी गई है. इसके बाद वो उन सभी पर्चियों को फाड़ देते हैं. और ये कहते हुए नजर आते हैं कि सभी अस्पताल जाओ वहीं पर इंजेक्शन मिलेगा. दरअसल पर्चियों के कारण रेमडेसिविर की कालाबाजारी के शक में लोगों को पर्चियों से रेमडेसिविर मिलना बंद हो गया. लेकिन एक ही दिन में बदले इन नियमों ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.

कोरोना संक्रमित भांजी की मामा शिवराज से अपील-प्लीज, मुझे बचा लो

वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने इस पर सफाई भी दी. दिव्येश वर्मा ने कहा कि पर्चियों से इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी इसलिए नियम बदला गया. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में उन सभी मरीजों की लिस्ट बना ली गई है जिन्हें रेमडेसिविर की जरूरत है और अब सीधे अस्पताल में ही मरीजों को रेमडेसिविर लगाया जा रहा है.

खरगोन। मध्य प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल कोविड में खुल चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी लोगों के लिए कई तरह की परेशानी बन रही है. ऐसा ही मामला खरगोन से सामने आया है. खरगोन के सिविल सर्जन डॉक्टर दिव्येश वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अस्पताल से मरीजों के परिजनों को दी गई रेमडेसिविर की पर्चियों को फाड़ते नजर आ रहे हैं.

सिविल सर्जन का वीडियो वायरल

सिविल सर्जन का वीडियो वायरल

वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो के मुताबिक सिविल सर्जन मौके पर मौजूद सभी लोगों से पहले वो पर्चियां ले लेते हैं जो उन्हें अस्पतालों से दी गई है. इसके बाद वो उन सभी पर्चियों को फाड़ देते हैं. और ये कहते हुए नजर आते हैं कि सभी अस्पताल जाओ वहीं पर इंजेक्शन मिलेगा. दरअसल पर्चियों के कारण रेमडेसिविर की कालाबाजारी के शक में लोगों को पर्चियों से रेमडेसिविर मिलना बंद हो गया. लेकिन एक ही दिन में बदले इन नियमों ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.

कोरोना संक्रमित भांजी की मामा शिवराज से अपील-प्लीज, मुझे बचा लो

वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने इस पर सफाई भी दी. दिव्येश वर्मा ने कहा कि पर्चियों से इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी इसलिए नियम बदला गया. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में उन सभी मरीजों की लिस्ट बना ली गई है जिन्हें रेमडेसिविर की जरूरत है और अब सीधे अस्पताल में ही मरीजों को रेमडेसिविर लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.