ETV Bharat / state

भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया, किसानों की लगी लंबी कतार - bhikangav latest news

खरगोन जिले की भीकनगांव तलसील में यूरिया की रेक आने से किसानों की समस्या हल होती नजर आ रही है.

urea-reached-the-society-of-bhikangaon-khargone
भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:31 PM IST

खरगोन। भीकनगांव आदिम जाति सहकारी संस्था कार्यलय में यूरिया आने की खबर लगते ही किसानों की लाइन लगनी शुरू हो गई. सुबह 6 बजे से ही महिलाओं सहित जिले के किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया

बता दें कि भीकनगांव की सोसायटी में लगभग 40 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जिससे हर किसान को लगभग दो बोरी यूरिया दी जा रही है. वहीं भीकनगांव की सोसायटी से शंकर गांव में सोसायटी 400 बैग, शिवना सोसायटी में 400 बैग, अंजनगांव में 560 बैग और बमनाला में 400 बैग यूरिया किसानों के लिए पहुंचाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भीकनगांव तहसील में पर्याप्त यूरिया आने से किसानों की समस्या थोड़ी हल होती नजर आ रही है.

खरगोन। भीकनगांव आदिम जाति सहकारी संस्था कार्यलय में यूरिया आने की खबर लगते ही किसानों की लाइन लगनी शुरू हो गई. सुबह 6 बजे से ही महिलाओं सहित जिले के किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

भीकनगांव की सोसाइटी में पहुंचा यूरिया

बता दें कि भीकनगांव की सोसायटी में लगभग 40 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जिससे हर किसान को लगभग दो बोरी यूरिया दी जा रही है. वहीं भीकनगांव की सोसायटी से शंकर गांव में सोसायटी 400 बैग, शिवना सोसायटी में 400 बैग, अंजनगांव में 560 बैग और बमनाला में 400 बैग यूरिया किसानों के लिए पहुंचाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भीकनगांव तहसील में पर्याप्त यूरिया आने से किसानों की समस्या थोड़ी हल होती नजर आ रही है.

Intro:*एंकर* - खरगोन जिले में  मध्यप्रदेश शासन द्वारा यूरिया किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है।   भीकनगांव आदिमजाति सहकारी संस्था  कार्यलय में सुबह 6 बजे से किसानों एव महिलाओं की लंबी लम्बी लाइन यूरिया के लिए देखी जा रही है ।Body:भीकनगांव की सोसायटी में लगभग 40 मेट्रिक टन 890 बेग यूरिया पहुचा जिसमे प्रत्येक किसानों को 2 बोरी यूरिया दिया जा रहा है लगभग 400 की संख्या में यूरिया लेने किसानो के साथ महिलाएं भी लम्बी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आई । बाकी एक एक गाड़ी करके  यूरिया भीकनगांव की सोसायटी शकर गांव में 400 बेग, शिवना सोसायटी में400 बेग अंजनगांव में 560 बेग ओर बमनाला में 400 बेग यूरिया किसानों के लिए   पहुचाया जा रहा है। इससे ये कयास लगाए जा रहे  है कि भीकनगांव तहसील  में पर्याप्त यूरिया आने से  किसानों की समस्या हल होती नजर आ रही है।
बाइट अजयसिंह सोलंकी क्षेत्रीय सहायक आदिम जाति सहकारी समितिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.