ETV Bharat / state

Unique Marriage: खरगोन में अनोखा विवाह चर्चा का विषय,75 साल का दूल्हा तो 67 की दुल्हन

खरगोन जिले के एक गांव में अनोखा विवाह समारोह संपन्न हुआ. दूल्हा 75 साल का और दुल्हन 67 साल की. बारात में शामिल हुए दोनों के बच्चे और नाती-पोते. सभी ने बैंड बाजे की धुन पर खूब डांस किया. दरअसल, रिटायर्ड फौजी की शादी की 50वीं सालगिरह पर ये आयोजन किया गया.

Unique Marriage in MP Khargone
खरगोन में अनोखा विवाह चर्चा का विषय,75 साल का दूल्हा तो 67 की दुल्हन
author img

By

Published : May 23, 2023, 11:58 AM IST

खरगोन में अनोखा विवाह चर्चा का विषय,75 साल का दूल्हा तो 67 की दुल्हन

खरगोन। जिले के छोटे से गांव डभद के रहने वाले फौज से रिटायर हुए बंशीधर जोशी और उनकी पत्नी मनोरमा जोशी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया. विवाह समारोह के दौरान दूल्हा व दुल्हन बग्गी मे सवार होकर निकले. इस दौरान बैंड बाजे के साथ परिजन व रिश्तेदार जमकर थिरके. शहरवासियों ने भी इस शादी में शामिल होकर खुशी का इजहार किया.

50वीं सालगिरह पर आयोजन : पूर्व सैनिक 75 वर्षीय बंशीधर का कहना है कि फिर ये मौका मिले या न मिले. इसलिए ये आयोजन किया गया. जब शादी हुई थी तब हम दोनों की उम्र कम थी. अब 50 वीं सालगिरह के अवसर पर हमारे दोनों दामादों के मन मे इस तरह कार्यक्रम करने का विचार बना तो उनका मान रखने के लिए उन्होंने हां कर दी. उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए.

  1. सतना में अनोखी शादी, 75 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला से शादी की, दोनों थे लिव इन रिलेशन में
  2. अजब MP में गजब विवाह, बछड़ा-बछिया की हुई शादी, मंडप सजा, बारात आई और कन्यादान भी हुआ, हजारों लोग हुए शामिल
  3. Mandla News: बैगा समुदाय में होती है अनोखी शादी, प्रेम गीत गाकर एक दूसरे को लड़का-लड़की करते हैं पसंद

ऐसे आयोजन से बुजुर्ग खुश होते हैं : बंशीधर की नातिन साक्षी जोशी का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर अक्सर बुजुर्ग लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं. खुशियां उनसे दूर होती हैं. ऐसे आयोजन से उनके जीवन मे खुशियों का संचार होता है. साथ ही ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को भी सकारात्मक संदेश मिलता है. वहीं, अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने युगल को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन कभी-कभी देखने को मिलते हैं. ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए. इससे उम्र के इस पड़ाव पर छोटी-छोटी खुशियां मिलती हैं.

खरगोन में अनोखा विवाह चर्चा का विषय,75 साल का दूल्हा तो 67 की दुल्हन

खरगोन। जिले के छोटे से गांव डभद के रहने वाले फौज से रिटायर हुए बंशीधर जोशी और उनकी पत्नी मनोरमा जोशी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया. विवाह समारोह के दौरान दूल्हा व दुल्हन बग्गी मे सवार होकर निकले. इस दौरान बैंड बाजे के साथ परिजन व रिश्तेदार जमकर थिरके. शहरवासियों ने भी इस शादी में शामिल होकर खुशी का इजहार किया.

50वीं सालगिरह पर आयोजन : पूर्व सैनिक 75 वर्षीय बंशीधर का कहना है कि फिर ये मौका मिले या न मिले. इसलिए ये आयोजन किया गया. जब शादी हुई थी तब हम दोनों की उम्र कम थी. अब 50 वीं सालगिरह के अवसर पर हमारे दोनों दामादों के मन मे इस तरह कार्यक्रम करने का विचार बना तो उनका मान रखने के लिए उन्होंने हां कर दी. उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए.

  1. सतना में अनोखी शादी, 75 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला से शादी की, दोनों थे लिव इन रिलेशन में
  2. अजब MP में गजब विवाह, बछड़ा-बछिया की हुई शादी, मंडप सजा, बारात आई और कन्यादान भी हुआ, हजारों लोग हुए शामिल
  3. Mandla News: बैगा समुदाय में होती है अनोखी शादी, प्रेम गीत गाकर एक दूसरे को लड़का-लड़की करते हैं पसंद

ऐसे आयोजन से बुजुर्ग खुश होते हैं : बंशीधर की नातिन साक्षी जोशी का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर अक्सर बुजुर्ग लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं. खुशियां उनसे दूर होती हैं. ऐसे आयोजन से उनके जीवन मे खुशियों का संचार होता है. साथ ही ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को भी सकारात्मक संदेश मिलता है. वहीं, अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने युगल को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन कभी-कभी देखने को मिलते हैं. ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए. इससे उम्र के इस पड़ाव पर छोटी-छोटी खुशियां मिलती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.