खरगोन। जिले के बलवाड़ा में बम फटने से 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 25 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इंदौर रेफर कर दिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इंदौर से बम स्कॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची, जहां से उन्होंने मेटल डिटेक्टर से जांच कर नमूनों के लिए टुकड़े इकट्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिया है.
सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद में कहा कि बम के साथ छेड़छानी की गई है, जिससे बम विस्फोट हो गया. पार्ट्स इकठ्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. एसपी सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बम विस्फोट में घायल युवक ने इलाज के दौरान ही इंदौर में दम तोड़ दिया था. बम स्कॉट की टीम ने बलवाड़ा पहुंचकर सैंपल लिया है और मेटल डिटेक्टर से जांच की है. ये सैंपल सागर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.