ETV Bharat / state

बम फटने से गई दो लोगों की जान, पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेजे - एसपी सुनील कुमार पांडेय

खरगोन में बम फटने से 12 साल के बच्चे और एक युवक की जान चली गई. फिलहाल बम स्कॉट ने मेटल डिटेक्टर से टुकड़ों के सैंपल लेकर सागर भेज दिए हैं.

Two lives lost due to bomb blast
बम विस्फोट से गई दो लोगों की जान
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:02 PM IST

खरगोन। जिले के बलवाड़ा में बम फटने से 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 25 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इंदौर रेफर कर दिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इंदौर से बम स्कॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची, जहां से उन्होंने मेटल डिटेक्टर से जांच कर नमूनों के लिए टुकड़े इकट्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिया है.

बम विस्फोट से गई दो लोगों की जान


सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद में कहा कि बम के साथ छेड़छानी की गई है, जिससे बम विस्फोट हो गया. पार्ट्स इकठ्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. एसपी सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बम विस्फोट में घायल युवक ने इलाज के दौरान ही इंदौर में दम तोड़ दिया था. बम स्कॉट की टीम ने बलवाड़ा पहुंचकर सैंपल लिया है और मेटल डिटेक्टर से जांच की है. ये सैंपल सागर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

खरगोन। जिले के बलवाड़ा में बम फटने से 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 25 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इंदौर रेफर कर दिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इंदौर से बम स्कॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची, जहां से उन्होंने मेटल डिटेक्टर से जांच कर नमूनों के लिए टुकड़े इकट्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिया है.

बम विस्फोट से गई दो लोगों की जान


सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद में कहा कि बम के साथ छेड़छानी की गई है, जिससे बम विस्फोट हो गया. पार्ट्स इकठ्ठा कर सागर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. एसपी सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बम विस्फोट में घायल युवक ने इलाज के दौरान ही इंदौर में दम तोड़ दिया था. बम स्कॉट की टीम ने बलवाड़ा पहुंचकर सैंपल लिया है और मेटल डिटेक्टर से जांच की है. ये सैंपल सागर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

Intro:खरगोन जिले के बलवाड़ा में सोमवार को हुए बम विस्फोट में घायल दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही इंदौर से बम स्कॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची। जहां से उन्होंने मेटल डिटेक्टर से जांच कर नमूनों के टुकड़े इकट्ठे कर सागर जांच करो के लिए भेजे जाने की बात कही।Body:सोमवार को खरगोन जिले के बलवाड़ा में बम विस्फोट में घायल युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही इंदौर बम सकॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची। टीम ने जांच के लिए सैंपल लेकर सागर जांच के लिए भेजने की की बात कही। सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद में कहा कि जांच के बाद फिर कुछ कहा जा सकता है।
बाइट भगवती प्रसाद सबइंस्पेक्टर
खरगोन एसपी ने कहा कि बम विस्फोट में घायल युवक में इलाज के दौरान इंदौर में दम तोड़ दिया है साथ ही स्कॉट की टीम मैं बलवाड़ा पहुंचकर विस्फोट के सैंपल लिए हैं और मेटल डिटेक्टर से जांच की है यह लिए गए सैंपल सागर सागर लैब पर भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
बाइट सुनील कुमार पांडेय एसपी खरगोन Conclusion:बलवाड़ा में हुए बम विस्फोट के बाद आज बम स्कॉट की टीम बलवाड़ा पहुंची जहां से उन्होंने बम के टुकड़े इकट्ठे कर जांच के लिए सागर भेजें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.