खरगोन। खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर दो नकाबपोश बदमाशों ने देसी पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप के मुनीम से 4 लाख से ज्यादा राशि लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जिले से गुजरने वाले खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर मेन गांव थाना अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा के पास स्थित पेट्रोल पंप का मुनीम शेख अल्ताफ पंप से 4 लाख से ज्यादा की राशि लेकर पेट्रोल पम्प के संचालक के ऑफिस देने जा रहे था तभी दो बदमाशों ने देसी पिस्टल दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पंप संचालक ने परिजनों के साथ जैतापुर पुलिस चौकी पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई.
पंप संचालक राकेश कुमार भंडारी ने बताया कि मुनीम 4 लाख रूपए लेकर स्थित जिनिंग पर देने जा रहा था. तभी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने देसी पिस्टल दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गए. जिसकी एफआईआर दर्ज करा दी गई है.