खरगोन। जिले में आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम और मस्ती छाई हुई है. धुलकोट में लगने वाले भगोरिया हाट में क्षेत्रीय विधायक केदार डावर, कलेक्टर गोपाल चंद्र, एसपी कुमार पांडेय शामिल हुए.
खरगोन जिले में होली के पहले मनाए जाने वाले आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम मची है. भगोरिया हाट में आदिवासी समुदाय के लोग ढोल और मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए. वहीं युवतियों ने मेले में लगे झूले और बाजार का आनंद लिया.
अजजा मोर्चा के सुभाष पवार ने बताया कि भगोरिया पर्व को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है. शासन के गजट में भोंगर्य पर्व लिखा हुआ है. पहले भगोरिया पर्व को परिणय से जोड़ा जाता था, पर शिक्षा और आधुनिकता के कारण लोग अपनी परंपरा से दूर हो रहे हैं.