ETV Bharat / state

आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम, ढोल और मांदल की थाप पर थिरके विधायक केदार डावर - खरगोन न्यूज

खरगोन जिले में आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम मची हुई है. पर्व के दौरान आदिवासी समाज के लोग ढोल और मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए.

Tribal festival Bhagoria in Khargone
खरगोन में आदिवासी पर्व की धूम
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:03 PM IST

खरगोन। जिले में आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम और मस्ती छाई हुई है. धुलकोट में लगने वाले भगोरिया हाट में क्षेत्रीय विधायक केदार डावर, कलेक्टर गोपाल चंद्र, एसपी कुमार पांडेय शामिल हुए.

खरगोन में आदिवासी पर्व की धूम

खरगोन जिले में होली के पहले मनाए जाने वाले आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम मची है. भगोरिया हाट में आदिवासी समुदाय के लोग ढोल और मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए. वहीं युवतियों ने मेले में लगे झूले और बाजार का आनंद लिया.

अजजा मोर्चा के सुभाष पवार ने बताया कि भगोरिया पर्व को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है. शासन के गजट में भोंगर्य पर्व लिखा हुआ है. पहले भगोरिया पर्व को परिणय से जोड़ा जाता था, पर शिक्षा और आधुनिकता के कारण लोग अपनी परंपरा से दूर हो रहे हैं.

खरगोन। जिले में आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम और मस्ती छाई हुई है. धुलकोट में लगने वाले भगोरिया हाट में क्षेत्रीय विधायक केदार डावर, कलेक्टर गोपाल चंद्र, एसपी कुमार पांडेय शामिल हुए.

खरगोन में आदिवासी पर्व की धूम

खरगोन जिले में होली के पहले मनाए जाने वाले आदिवासी पर्व भगोरिया की धूम मची है. भगोरिया हाट में आदिवासी समुदाय के लोग ढोल और मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए. वहीं युवतियों ने मेले में लगे झूले और बाजार का आनंद लिया.

अजजा मोर्चा के सुभाष पवार ने बताया कि भगोरिया पर्व को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है. शासन के गजट में भोंगर्य पर्व लिखा हुआ है. पहले भगोरिया पर्व को परिणय से जोड़ा जाता था, पर शिक्षा और आधुनिकता के कारण लोग अपनी परंपरा से दूर हो रहे हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.