खरगोन। जिले में कोरोना संदग्धों के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 117 हो गई है. ये मरीज PWD, कॉलोनी, जवाहर नगर और गोगांवा के रहने वाले हैं. PWD कॉलोनी में रहने वाले ड्राइवर पुलिसकर्मी की तबीयत खराब होने पर उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट कराया गया था, शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, खरगोन जिले में अब 117 कोरोना मरीज हो चुके हैं. अब तक 89 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, आठ मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिस एरिया से नए कोरोना मरीज मिले हैं, उसे कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है. जिला अस्पताल के CMHO डॉ. दिव्येश वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलें.