खरगोन। कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में आई रिपोर्ट में तीन और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें एक बड़वाह और दो खरगोन के रहने वाले हैं, जिसके बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 122 हो गई है.
खरगोन सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खरगोन जिले में 3 मरीजों की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं 98 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
साथ ही महेश्वर के चार मरीज गुरुवार को स्वस्थ होकर लौटने वाले हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है. वहीं जिले में पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है और नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है.