खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों के भवन तो खड़े कर दिए, लेकिन बिजली कनेक्शन देना भूल गई. स्कूलों की पड़ताल ईटीवी भारत ने की. भगवानपुरा के ढाबला गांव में 3 स्कूल हैं, लेकिन इनमें से 2 में बिजली कनेक्शन ही नहीं है. इसके कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं.
चुनाव के दौरान मीटर लगाने के आदेश तो मिले थे, लेकिन बिल भरने की व्यवस्था नहीं थी. सर्दी के दिन तो जैसे-तैसे निकल भी जाते हैं, लेकिन झुलसा देने वाली गर्मी में बच्चे बिना पंखे के पढ़ने को मजबूर हो जाएंगे.
वहीं स्कूल के प्रधान अध्यापक का कहना है कि जब से स्कूल बना है, तब से यहां बिजली की व्यवस्था नहीं हैं, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.