खरगोन। जिले के महेश्वर थाने के तहत आने वाली काकड़दा चौकी में उप निरीक्षक कैलाश दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. लोकायुक्त ने उप निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि आशापुर के रहने वाले कन्हैया लाल जिराती ने लोकायुक्त में उप निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उप निरीक्षक को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. उप निरीक्षक ने कन्हैयालाल से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
मामला 2 दिसंबर का बताया जा रहा है, जहां आशापुर के रहने वाले दीपक नाम के युवक की एक ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी. जिसकी एफआईआर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई, लेकिन बाद में वाहन के मालिक का पता चल गया. जिसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उप निरीक्षक ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.