खरगोन। जिले के कसरावद थाना अंतर्गत स्थित गुरुकुल एकेडमी में प्राचार्य द्वारा छात्र को बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. स्कूल प्राचार्य ने छात्र को तालिबानी सजा सिर्फ इसलिए दी क्योंकि उसने एक छात्र पर स्याही के छींटे मार दिये थे. इस बात से नाराज प्राचार्य ने एल्युमिनियम की रॉड से छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान है. छात्र के परिजनों ने प्राचार्य के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर कसरावद थाना क्षेत्र के लेपा गांव में संचालित साईं गुरुकुल एकेडमी के प्राचार्य रितेश चेतन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. प्राचार्य का कहना है कि, उन्होंने छात्र को एल्युमिनियम की रॉड से नहीं मारा, बल्कि लकड़ी से मारा है. प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि, छात्र स्कूल में चोरी करता था और उन्होंने उसे सुधारने की नियत से सजा दी.