ETV Bharat / state

रशियन को होटल में काम के लिए बुलाया और रख लिया पासपोर्ट, ग्वालियर पुलिस ने किया रेस्क्यू

रूस की एक युवती पिछले 15 दिनों से फंसी थी ग्वालियर में, मदद के लिए पहुंची पुलिस तो सामने आई ये कहानी.

RUSSIAN GIRL GWALIOR HOTEL
सीएसपी हिना खान ने दी मामले की जानकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 11:05 AM IST

ग्वालियर : शहर के एक बड़े होटल में काम के लिए लाई गई रशियन युवती को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. रशियन युवती पिछले एक पखवाड़े से शहर में फंसी हुई थी. युवती ने किसी शहरी की मदद से पुलिस की मदद ली, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस को पूरा माजरा समझ आया. इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक और दिल्ली में रहने वाले एक युवक को तलब किया.

ग्वालियर में क्यों फसी थी रशियन युवती?

ग्वालियर सीएसपी हिना खान के मुताबिक, '' रूस की रहने वाली यह युवती होटल संचालक द्वारा ग्वालियर लाई गई थी, जहां उसे होटल में काम करने के अनुबंध पर लाया गया था. कथित तौर पर रशियन युवती से खाना सर्व कराने की कोशिश की गई लेकिन पढ़ी-लिखी युवती ने लोगों को खाना परोसने से इनकार कर दिया और वह वापस दिल्ली जाने की जिद करने लगी. लेकिन होटल संचालक और उसे रूस से काम के लिए दिल्ली बुलाने वाले दीपक (दीपू) नाम के शख्स ने उसका पासपोर्ट नहीं दिया. इसे लेकर महिला कई दिनों से होटल के एक कमरे में बंद थी. आखिरकार उसने किसी युवक से मदद ली और सीधे पुलिस के पास पहुंच गई. चर्चा यह भी है कि युवती से बार में डांस करवाने की कोशिश की गई थी लेकिन युवती ने इससे इनकार कर दिया था.

मामले की जानकारी देतीं ग्वालियर सीएसपी (Etv Bharat)

फिर सामने आई ये कहानी

पुलिस के मुताबिक रूस के क्राईमिया की रहने वाली युवती पहले रूस से दिल्ली पहुंची थी. युवती को दिल्ली के एक होटल संचालक ने बार में डांस के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था. युवती जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे डांस कराने का दबाब डाला गया लेकिन उसने डांस करने से मना कर दिया. कहा ये भी जा रहा है कि उसे खाना सर्व करने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसने अपने देश रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन होटल संचालक और दिल्ली वाले युवक ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें - ग्वालियर की हवा में घुला जहर, आबोहवा दुरुस्त करने अलापुर पहाड़ी पर बिछेगी 'हरी' चादर

फिर एसपी ऑफिस पहुंची रशियन

19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद रशियन युवती एसपी ऑफिस पहुंची. युवती ने यहां एसपी धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई, जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू नाम के युवक के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और युवती को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक युवती ने होटल संचालक और दीपू नाम के युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ग्वालियर : शहर के एक बड़े होटल में काम के लिए लाई गई रशियन युवती को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. रशियन युवती पिछले एक पखवाड़े से शहर में फंसी हुई थी. युवती ने किसी शहरी की मदद से पुलिस की मदद ली, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस को पूरा माजरा समझ आया. इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक और दिल्ली में रहने वाले एक युवक को तलब किया.

ग्वालियर में क्यों फसी थी रशियन युवती?

ग्वालियर सीएसपी हिना खान के मुताबिक, '' रूस की रहने वाली यह युवती होटल संचालक द्वारा ग्वालियर लाई गई थी, जहां उसे होटल में काम करने के अनुबंध पर लाया गया था. कथित तौर पर रशियन युवती से खाना सर्व कराने की कोशिश की गई लेकिन पढ़ी-लिखी युवती ने लोगों को खाना परोसने से इनकार कर दिया और वह वापस दिल्ली जाने की जिद करने लगी. लेकिन होटल संचालक और उसे रूस से काम के लिए दिल्ली बुलाने वाले दीपक (दीपू) नाम के शख्स ने उसका पासपोर्ट नहीं दिया. इसे लेकर महिला कई दिनों से होटल के एक कमरे में बंद थी. आखिरकार उसने किसी युवक से मदद ली और सीधे पुलिस के पास पहुंच गई. चर्चा यह भी है कि युवती से बार में डांस करवाने की कोशिश की गई थी लेकिन युवती ने इससे इनकार कर दिया था.

मामले की जानकारी देतीं ग्वालियर सीएसपी (Etv Bharat)

फिर सामने आई ये कहानी

पुलिस के मुताबिक रूस के क्राईमिया की रहने वाली युवती पहले रूस से दिल्ली पहुंची थी. युवती को दिल्ली के एक होटल संचालक ने बार में डांस के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था. युवती जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे डांस कराने का दबाब डाला गया लेकिन उसने डांस करने से मना कर दिया. कहा ये भी जा रहा है कि उसे खाना सर्व करने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसने अपने देश रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन होटल संचालक और दिल्ली वाले युवक ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें - ग्वालियर की हवा में घुला जहर, आबोहवा दुरुस्त करने अलापुर पहाड़ी पर बिछेगी 'हरी' चादर

फिर एसपी ऑफिस पहुंची रशियन

19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद रशियन युवती एसपी ऑफिस पहुंची. युवती ने यहां एसपी धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई, जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू नाम के युवक के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और युवती को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक युवती ने होटल संचालक और दीपू नाम के युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.