ETV Bharat / state

महेश्वर में बना देश का पहला गो-मुक्तिधाम, 10 दिन में लिया आकार - विजयलक्ष्मी साधौ

महेश्वर में गो-मुक्तिधाम की संकल्पना साकार हुई है, जिसका उद्घाटन कर उसका संचालन गोसेवकों को सौंप दिया गया है.

state's first gou muktidham built in maheshwar
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:25 PM IST

खरगोन। जिले के महेश्वर में प्रदेश का पहला गो-मुक्तिधाम बनाया गया है. प्रदेश के पहले गो-मुक्तिधाम के उद्घाटन के मौके पर मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ के भाई देवेंद्र साधौ, क्षेत्र के संत, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम जन मौजूद रहे.

महेश्वर में बना देश का पहला गौ-मुक्तिधाम

मुक्तिधाम का निर्माण महेश्वर जलकोटी मार्ग पर नर्सरी के पीछे 2 एकड़ जमीन पर किया गया है. जिसका उद्घाटन कर उसका संचालन गो-सेवकों को सौंप दिया गया है. गो-मुक्तिधाम पर 51 अशोक के पौधे भी रोपे गए हैं. साथ ही एक दुर्घटना में दिवगंत गोवंश की समाधि बनाई गई है.

पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने गो-मुक्तिधाम की मांग क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ से की थी, जिसे उन्होंने 10 दिनों में आकार दिया.

खरगोन। जिले के महेश्वर में प्रदेश का पहला गो-मुक्तिधाम बनाया गया है. प्रदेश के पहले गो-मुक्तिधाम के उद्घाटन के मौके पर मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ के भाई देवेंद्र साधौ, क्षेत्र के संत, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम जन मौजूद रहे.

महेश्वर में बना देश का पहला गौ-मुक्तिधाम

मुक्तिधाम का निर्माण महेश्वर जलकोटी मार्ग पर नर्सरी के पीछे 2 एकड़ जमीन पर किया गया है. जिसका उद्घाटन कर उसका संचालन गो-सेवकों को सौंप दिया गया है. गो-मुक्तिधाम पर 51 अशोक के पौधे भी रोपे गए हैं. साथ ही एक दुर्घटना में दिवगंत गोवंश की समाधि बनाई गई है.

पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने गो-मुक्तिधाम की मांग क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ से की थी, जिसे उन्होंने 10 दिनों में आकार दिया.

Intro:महेश्वर:  प्रदेश के प्रथम गौ-मुक्तिधाम की कल्पना भोपाल के महापौर द्वारा की गई थी। जिसके लिए बनाई गई योजनाओ पर कार्य आरंभ हूआ या नही इसकी कोई जानकारी नही परन्तु बुधवार को महेश्वर में इस कल्पना को साकार किया गया। अवसर था प्रदेश के पहले गौ मुक्तिधाम के भूमि पूजन का। इस अवसर पर क्षेत्र के संत टाटमबरी सरकार, स्थानीय 10 सामाजिक संगठनो के सदस्य एवं केबिनेट मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के भाई देवेंद्र साधौ उपस्थित थे।
Body:विगत दिनों कुछ हिन्दू संघठनो ने गो मुक्तिधाम की मांग क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री डॉ साधौ से की थी। जिसे डॉ साधौ ने केवल 10 दिनों में आकार दिया गया है। पूर्व में भी डॉ साधौ अपने राज्यसभा सांसद कार्यकाल में सांसद निधि से मंडलेश्वर मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार करवा चुकी है। वहीं महेश्वर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए भी संकल्पित है।
महेश्वर जलकोटी मार्ग स्थित नर्सरी के पीछे 2 एकड़ जमीन पर प्रदेश के प्रथम गौ मुक्तिधाम का भूमि पूजन कर हिन्दू समाज एंव गौ सेवको को माहिष्मती गौ मुक्तिधाम का संचालन सौपा गया । गौ मुक्तिधाम पर 51 अशोक के पौधों भी रोपे गए है। साथ ही नगर में मंगलवार रात हुवे एक दुर्घटना में दिवगंत गौवंश को समाधि दी गई । Conclusion:गौ मुक्तिधाम के भूमि पूजन में 10 से अधिक संघठनो का सहयोग शामिल रहा। जिसमें बजरंग दल, गो सेवक संघ, गायत्री परिवार, विश्व मानव रूहानी, टेंपो स्टैंड एसोसिएशन, पेंशनर एसोसियेशन, नगर पत्रकार संघ, सहित अन्य संघठन उपस्थित थे।
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.