खरगोन। आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम मंदिर विवाद में फैसला सुनाने वाली है. इस फैसले को लेकर कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए रोटरी और लायंस क्लब एक हस्ताक्षर अभियान चला रही है. दरअसल लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं, जिसमें लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
लायंस क्लब और रोटरी क्लब प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहा है. शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर रोटरी और लायंस क्लब ने कैंप लगाकर लोगों से हस्ताक्षर कराए और शपथ पत्र भरवाया. लोगों को शपथ दिलाई गई कि फैसला किसी भी के पक्ष में आए, संविधान और कानून का पालन करेंगे.
एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने वाला है, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है.