खरगोन। खरगोन जिल में 2017 में शुरू हुई सीवरेज और जलावर्धन योजना के तहत किया जा रहा निर्माण कार्य दो साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. नगरपालिका सीएमओ ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शासन के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने निजी कम्पनियों को ठेका देकर जलावर्धन सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था.
अमृत योजना सीवरेज और जलावर्धन योजना का कार्य दो साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है. जो अब लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जहां सड़कों पर बने गड्ढे और उड़ती धूल से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने सीएमओ को कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए. जिसके चलते नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने कम्पनियों के खिलाफ थाना कोतवाली में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.