खरगोन। शहर में मंडी व्यापारी संघ ने मंडी टैक्स के विरोध में और मंडी अधिकारी संघ ने मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में धरना दिया. इस दौरान मंडी में पूरे तरह से खरीदी का काम ठप रहा.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि मंडी मॉडल एक्ट के लागू हो जाने के बाद से ही मंडी कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन भत्ते प्रभावित हुए हैं. जिससे कई कर्मचारियों की जिविका पर भी संकट है और कर्मचारियों के सामने भाविष्य की भी चिंता है. इस कारण यह विरोध किया जा रहा है.
वहीं मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाए गए अधिनियम के तहत मंडी के बाहर खरीदी पर कोई टैक्स नहीं है. वहीं मंडी के अंदर खरीदी पर एक रुपए सत्तर पैसे का टैक्स है, जिसमें हम प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हैं. राकेश जैन ने मांग कि की ये टैक्स 50 पैसे किया जाए, जिससे हम समान रूप से व्यापार चला सके.