खरगोन। जिले में भारत सुरक्षा मंच के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लोगों में उत्साह भी है. दिल्ली से आए दिव्यांग ने कहा कि, हम नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थक बन के आए हैं. सीएए कानून लोगों को नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं. उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' की तर्ज पर केंद्र सरकार काम कर रही है.
सभी लोगों से उम्मीद है कि, वे इस कानून का समर्थन करें. वहीं तिरंगा यात्रा के प्रभारी और संयोजक कल्याण अग्रवाल ने कहा, विपक्षी दल इस बिल का गलत प्रचार कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि 'भ्रम को दूर करने के लिए भारत सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आज तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है'. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संतों का दल भी पहुंचेगा.