बड़वानी। खरगोन जिला सहकारी मर्यादित बैंक की बड़वानी शाखा में करीब साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. बता दें कि शाखा प्रबंधक मोहन पाटीदार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दें कि जून 2018 से अक्टूबर 2019 के शाखा प्रबंधक पंडित गवले, सहायक अकाउंटेंट सतीश शर्मा, लिपिक हेमराज जाट, गंगा यादव, देवराम कुमरावत ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की थी. जिसमें 7 लाख 58 हजार 354 की राशि का गबन किया गया था. एसपी ने कोतवाली टीआई राजेश यादव को मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए टीआई ने अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच की. गिरफ्तार आरोपी पंडित गवले और सतीश शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया.
बता दें कि जिला सहकारी बैंक खरगोन ने करीब 2 लाख 70 हजार रूपए बड़वानी क्षेत्र की 5 सहकारी संस्थाओं को आवंटित किए थे, जो आरोपी सतीश शर्मा और पंडित गवले ने इसे 5 सहकारी संस्था को आवंटित ना करते हुए भवति की सहकारी समिति के बंद खाते में यह राशि डाल दी.
जिसके बाद उस राशि को नामदेव मिल्क एजेंसी बड़वानी के खाते में डाल दी गई. साथ ही एजेंसी मालिक को बताया गया की गलती से आपके खाते में दो लाख 70 हजार रूपए आ गए हैं. आप हमें 2 लाख 70 हजार का चेक दे दीजिए, ताकि वह राशि आपके खाते से निकाली जा सके. इसी तरह आरोपियों ने अन्य राशि का गबन किया था.