खरगोन। जिले में हल्की ठंड शुरू हो गई है. वहीं सड़क से उठते धूल के गुबार और उद्योगों से निकलने वाली दूषित हवा के चलते लोगों को परेशानियां हो रही हैं. शहर की दूषित वायु से लोगों की सेहत पर असर हो रहा है.
शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कॉलेज के छात्रों का कहना है कि शहर में धुंए और धूल के गुबार उठ रहे हैं, जिससे पॉल्यूशन बढ़ रहा है. सांस लेने में परेशानी हो रही है, इसलिए स्कार्फ बांधकर घर से निकलना पड़ता है.
वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आर जोशी ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते अस्पताल में आंखों में जलन सहित दमा के मरीज आ रहे हैं.