खरगोन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया. साथ ही पीएम मोदी ने 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के कृषिमंत्री कमल पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और बड़वाह विधायक सचिन बिरला जमकर थिरकते नजर आए. सभी बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सेल्दा में एनटीपीसी के पॉवर प्लांट के आधुनिकीकरण की उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचे थे.
24 घंटे मिलेगी किसानो को बिजली: प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, म.प्र प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है. प्रदेश में किसानों को बिजली 10 घंटे और गांवों में 23 घंटे उपलब्ध हो रही हैं. उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य एक अभियान है. इस अभियान से 24 घंटे किसानों और उद्योगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही हम पर्यावरण की रक्षा करने वाली बिजली की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
बिजली बचाना ही बिजली का उत्पादन है: कृषि मंत्री ने बिजली बचाने की बात करते हुए कहा कि, एक समय था जब बिजली कम आती थी. आज हम बिजली सरप्लस वाले राज्य में शामिल हो गए हैं, लेकिन हमें बिजली बचाने पर भी ध्यान देना होगा. बिजली बचाना ही बिजली उत्पादन है. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल आदिवासी नर्तक दल द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य पर थिरके और नर्तकों को ईनाम स्वरूप सभी को राशि भेंट की.
ऊर्जाधानी में बिजली कटौती स्थानीय लोगों के लिए बनी मुसीबत, सूखते की कगार पर किसानों की फसल
नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल का शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'उज्ज्वल भारत-उज्जवल भविष्य' कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों के 5 हितग्राहियों से संवाद किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 305000 करोड़ की लागत से पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र स्कीम राष्ट्र को समर्पित की. इसके अलावा रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट 100 मेगावाट का भी लोकार्पण किया और नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल का शुभारंभ किया.