खरगोन। जिले के एकमात्र खेल परिसर स्टेडियम ग्राउंड में समस्त खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी एक ही मैदान पर पसीना बहाते थे, आज वहां सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. लॉकडाउन के कारण देशभर में सन्नाटा सा छाया है, मानो की अब लोगों को बाहर निकलने की जरूरत ही ना हो. इसी तरह खरगोन के एकमात्र खेल परिसर स्टेडियम ग्राउंड में समस्त खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी एक ही मैदान पर पसीना बहाते थे आज वहां सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
खेल परिसर में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट समेत मलखंब खेलों की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी तैयार होते थे. आज वहां सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. देश दुनिया में खेलों का बड़ा महत्व होता है इसी तरह हमारे देश में भी खेलों का अच्छी महत्व है साथ ही हमारे देश में खिलाड़ियों को भी सम्मान मिलता है. लॉकडाउन के कारण भारत में इस साल आईपीएल जैसा बड़ा खेल नहीं हो पाया.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनु गोस्वामी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के बीच सबको घर में रहना चाहिए, साथ कहा कि स्टेट और नेशनल स्तर के खिलाड़ी घर पर ही रहकर अभ्यास करते हैं. खेल परिसर में क्रिकेट बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, रनिंग समेत मलखंब जैसे खिलाड़ी इस मैदान पर तैयार होते हैं.