खरगोन। भारी बारिश के चलते जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके कारण वनांचल सतपुड़ा के पहाड़ में राय सागर के नाले में एक बाइक सवार युवक बाइक सहित बह गया. युवक को डूबता देख आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था.
बाइक सवार युवक पिपलझोपा से सिरवेल जा रहा था. जहां वह नदी पर बने पुल पर से जा रहे पानी की तेज धार में बह गया. युवक को स्थानीय लोगों ने बचा तो लिया. लेकिन वह शराब के नशे में पुल पार कर रहा था. जिसे रोकने वाला वहां कोई नहीं था. जिले में हो रही तेज बारिश पर प्रशासन ने लोगों के चेतावनी देने के कोई इंतजान नहीं किए हैं.
भारी बारिश के कारण आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जबकि जिले में नदी नाले उफान पर होने के बाद भी लोग जान-जोखिम में डालकर पुल और पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी वक्ता बड़ा हादसा हो सकता है.