खरगोन। जिले में पिछले तीन सालों से सावन के महीने से पहले हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा का पानी टैंकर के माध्यम से शहर के शिवालय सहित शहरवासियों को उपलब्ध कराया जाता है. दरअसल विधायक रवि जोशी पिछले तीन सालों से सावन के महीने के पहले टैंकर के माध्यम से 25 हजार लीटर गंगाजल शहर के लोगों उपलब्ध कराते हैं.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक रवि जोशी ने कहा कि हमारा ऐसा कोई मनोरथ नहीं है लेकिन हमारी सोच यह है कि सावन के महीने में खरगोन के साथ आसपास के जिलों में भी गंगाजल के माध्यम से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाए. जिसको लेकर हमने तीन सालों से गंगाजल टैंकर के माध्यम से शिवालयों तक पहुंचाया है. साथ ही आसपास के प्रदेशों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी भेजते हैं.
वहीं तिरुपति मंडल की अध्यक्ष भावना जोशी ने कहा कि तिरुपति मंडल के माध्यम से पिछले तीन सालों से लगातार देश-प्रदेश में अच्छी वर्षा और सुख समृद्धि की कामना को लेकर तिरुपति मंडल में गंगा का आह्वान कर खरगोन की धरती को पवन करने के लिए गंगाजल लाते हैं. हमारा किसी तरफ का कोई संकल्प नहीं है.