खरगोन। कोरोना का असर जिला चिकित्सालय में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से लोग इतने डरे हुए है कि, मौसमी बीमारियों के मरीज जिला चिकित्सालय नही पहुंच रहे हैं. इन दिनों जिला चिकित्सालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रायः जुलाई से सितंबर के बीच जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीजों की लंबी- लंबी कतारें लगती हैं, पर कोरोना महामारी के कारण जिला चिकित्सालय में सन्नाटा पसरा है.
जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ मयंक पाटीदार ने बताया कि, कोरोना के कारण हर साल के मुकाबले कम मरीज आ रहे है. ईटीवी के माध्यम से मरीजों को सलाह दी है कि, खांसी सर्दी और बुखार होने की दशा में डरे नहीं, समीप के फीवर क्लीनिक पर जा कर डॉक्टर की सलाह से दवाइयां लें. साथ ही अगर कोविड संक्रमण के लक्षण हो तो कोविड सेंटर जाकर भर्ती हो जाएं और स्वास्थ्य लाभ लें.