खरगोन। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले ही चोरी हुई बाइक आखिरकार उसके असली मालिक को मिल गई. दरअसल चोरी हुई बाइक को दो युवक बेखौफ शहर में घुमा रहे थे. जब फरियादी के दोस्त ने देखा कि उसके दोस्त की बाइक को आरोपी चला रहे हैं तो उसने इसकी सूचना फौरन अपने मित्र को दी.
बाइक मिलने की सूचना मिलते ही फरियादी अपने दोस्त के बताए पते पर पहुंच गया और बाइक चला रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया. इस दौरान उसके और दोस्त भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों आरोपियों को लोग थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि 25 तारीख को एक बाइक घुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से पुलिस बाइक की तलाश कर रही थी. उन्होंने कहा कि बाइक को आरोपियों के कैद से बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि बदमाशों चोरी की और वरादात का खुलास कर सकें.