खरगोन। जिले में कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरु हो रही है. शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि कॉलेज की डिग्री के लिए 1 हजार 500 और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 700 सीटें हैं. इन सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
शाम तक समितियों का गठन हो जाएगा और 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिले में हायर सेकेंड्री पास करने के बाद जिले के आदिवासी क्षेत्र भगवानपुरा से गांव के हजारों स्टूडेंट्स प्रवेश लेने की चाह में आते हैं, लेकिन सीटें कम होने से हजारों छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं, जिसके लिए हर साल छात्रों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है.