खरगोन। जिले में काली रेत का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है जिसको लेकर खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है. ऐसी ही कार्रवाई खनिज विभाग और पुलिस ने करते हुए एक जेसीबी और दो डंपरों को जब्त किया है.
जिले से 15 किलोमीटर दूर उमरखली में कुंदा नदी में अवैध उत्खनन कर रही एक जेसीबी और दो डंपरों को पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जब्त किया है. सहायक खनिज निरीक्षक रीना पाठक ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुंदा नदी में अवैध उत्खनन हो रहा है जिसको लेकर पुलिस और खनिज विभाग की एक टीम बनाकर कार्रवाई की है.