खरगोन। जिले में चलाई जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इस मुहिम के तहत छापामार कार्रवाई करते हुए कृष्णा टॉकीज चौराहे स्थित एक दुकान से लगभग डेढ़ क्विंटल का मावा जब्त किया गया है.
अभियान हो रहा सफल
'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर एक युवक ने शिकायत की थी, कि कृष्णा टॉकीज चौराहे स्थित एक दुकान में नकली मावा रखा गया है, जिस पर एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत और टीआई ललित सिंह डांगुर ने पहुंचकर मावे के सैंपल लिए.
बड़े काम का टोल फ्री नंबर
एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसमें शिकायत मिली थी कि कृष्णा टॉकीज पर एक दुकान पर दूषित मावे का भंडारण किया गया है. जिसके बाद संयुक्त टीम ने यहां दौरा कर मावे की सैम्पलिंग की है, जिसमें डेढ़ से दो क्विंटल मावा मिला है. अब सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.