ETV Bharat / state

लापरवाहीः लावारिस मिली उपयोग की हुई सिरिंज और दवाइयां

खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर घोटिया फाटे के नजदीक उपयोग की हुई दवाइयां एवं सिरिंज इंजेक्शन मिले. ऊन बीएमओ ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

Unclaimed syringes and medicines
लावारीस मिली सिरिंज और दवाइयां
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:55 PM IST

खरगोन। जिले से गुजरने वाले खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर घोटिया फाटे के पास अस्पताल में उपयोग हुई दवाइयां और सिरिंज इंजेक्शन लापरवाही पूर्वक फेंके होने की सूचना मिली. सुचना के बाद ऊन बीएमओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएमओ को सिरिंज की बोतल मौके पर मिली. बीएमओ ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया.

लावारीस मिली सिरिंज और दवाइयां
  • निजी प्रैक्टिशनर के द्वारा फेंके जाने की आशंका

घोटिया पुलिया के पास फेंकी गई दवाइयों के निरीक्षण करने पहुंचे बीएमओ डॉ. अभिषेक वमनकर ने बताया कि फेंकी गई सामग्री में शासकीय अस्पताल की दवाइयों की सामग्री नहीं है. यह कोई निजी प्रैक्टिशनर द्वारा फेंका गया प्रतीत हो रहा है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दी जाएगी. साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

SDM की टीम ने मारा बंगाली दवाखाने पर छापा, बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त

  • इससे पूर्व भी मिली थी सामग्री

इससे पूर्व भी घोटिया फाटे की पुलिया पर दवाई लापरवाही पूर्वक फेंके जाने की घटना सामने आई थी. जिस पर पंचनामा बनाया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के अभाव में यह घटना दोबारा हुई है. इस सवाल के जवाब में बीएमओ डॉ अभिषेक वमनकर ने बताया कि पहले क्या हुआ इसका मुझे पता नहीं है. मैं 2 माह पूर्व आया हूं सीएमएचओ से दिशा-निर्देश प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

खरगोन। जिले से गुजरने वाले खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर घोटिया फाटे के पास अस्पताल में उपयोग हुई दवाइयां और सिरिंज इंजेक्शन लापरवाही पूर्वक फेंके होने की सूचना मिली. सुचना के बाद ऊन बीएमओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएमओ को सिरिंज की बोतल मौके पर मिली. बीएमओ ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया.

लावारीस मिली सिरिंज और दवाइयां
  • निजी प्रैक्टिशनर के द्वारा फेंके जाने की आशंका

घोटिया पुलिया के पास फेंकी गई दवाइयों के निरीक्षण करने पहुंचे बीएमओ डॉ. अभिषेक वमनकर ने बताया कि फेंकी गई सामग्री में शासकीय अस्पताल की दवाइयों की सामग्री नहीं है. यह कोई निजी प्रैक्टिशनर द्वारा फेंका गया प्रतीत हो रहा है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दी जाएगी. साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

SDM की टीम ने मारा बंगाली दवाखाने पर छापा, बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त

  • इससे पूर्व भी मिली थी सामग्री

इससे पूर्व भी घोटिया फाटे की पुलिया पर दवाई लापरवाही पूर्वक फेंके जाने की घटना सामने आई थी. जिस पर पंचनामा बनाया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के अभाव में यह घटना दोबारा हुई है. इस सवाल के जवाब में बीएमओ डॉ अभिषेक वमनकर ने बताया कि पहले क्या हुआ इसका मुझे पता नहीं है. मैं 2 माह पूर्व आया हूं सीएमएचओ से दिशा-निर्देश प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.