खरगोन। जिले से गुजरने वाले खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर घोटिया फाटे के पास अस्पताल में उपयोग हुई दवाइयां और सिरिंज इंजेक्शन लापरवाही पूर्वक फेंके होने की सूचना मिली. सुचना के बाद ऊन बीएमओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएमओ को सिरिंज की बोतल मौके पर मिली. बीएमओ ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया.
- निजी प्रैक्टिशनर के द्वारा फेंके जाने की आशंका
घोटिया पुलिया के पास फेंकी गई दवाइयों के निरीक्षण करने पहुंचे बीएमओ डॉ. अभिषेक वमनकर ने बताया कि फेंकी गई सामग्री में शासकीय अस्पताल की दवाइयों की सामग्री नहीं है. यह कोई निजी प्रैक्टिशनर द्वारा फेंका गया प्रतीत हो रहा है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दी जाएगी. साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
SDM की टीम ने मारा बंगाली दवाखाने पर छापा, बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त
- इससे पूर्व भी मिली थी सामग्री
इससे पूर्व भी घोटिया फाटे की पुलिया पर दवाई लापरवाही पूर्वक फेंके जाने की घटना सामने आई थी. जिस पर पंचनामा बनाया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के अभाव में यह घटना दोबारा हुई है. इस सवाल के जवाब में बीएमओ डॉ अभिषेक वमनकर ने बताया कि पहले क्या हुआ इसका मुझे पता नहीं है. मैं 2 माह पूर्व आया हूं सीएमएचओ से दिशा-निर्देश प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी.