ETV Bharat / state

MP Khargone BJP के पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने लगाए सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले के आरोप - सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले के आरोप

मध्य प्रदेश में आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत कई योजनाएं चला रही हैं. परंतु योजनाओं को लाल फीताशाही इस पर भ्रष्टाचार का पलीता लगा रही हैं. ये आरोप भाजपा के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष बाबूलाल महाजन (Khargone Former BJP MLA Babulal Mahajan) ने लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इतना बजट आने के बाद भी जिले में सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खस्ता है.

Khargone Former BJP MLA Babulal Mahajan alleges
पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने लगाए सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले के आरोप
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:33 PM IST

खरगोन। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने आरोप लगाया है कि जिले के 6 विकासखंडों में से चार विकास खंड ट्रायबल मे आते हैं. सरकार आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह से स्कूलों को सुविधाएं देने के लिए राशि भेजती है. परंतु लालफीताशाही के कारण ये राशि धरातल पर नहीं पहुंच पर रही है.

पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने लगाए सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले के आरोप

स्कूलों की हालत खस्ता : महाजन का कहना है कि सर्वशिक्षा अभियान के डीपीसी केके डोंगरे शिक्षा विभाग सर्वशिक्षा अभियान सहित एक अन्य विभाग का दायित्व संभाले हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति एक पद का विधान है. परन्तु जिला प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति को तीन पद देना कहां तक उचित है.

नौ करोड़ राशि का बंदरबांट : पूर्व विधायक महाजन ने स्कूलों के लिए मिलने वाली नौ करोड़ राशि के बंदरबांट का आरोप लगाते कहा कि पीएम मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त देश की अवधारणा को लेकर जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया कि स्कूलों कि मरम्मत के अभाव में बारिश का पानी टपक रहा तो कहीं टाट-पट्टियां फ़टी हैं. इसमें डीपीसी और बीआरसी मिलकर भ्र्ष्टाचार मे लिप्त हैं. इसकी शिकायत मैंने कलेक्टर से की है.

MP Food Scam: CM बोले-कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, सदन में वक्तव्य देना सरकार का अधिकार

एसडीएम तो सौंपी जांच : पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन के सर्व शिक्षा अभियान के हुए घोटाले के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम को जांच के लिए आदेशित किया है. इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने बताया कि इस मामले मे एक कमेटी बना कर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी.

खरगोन। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने आरोप लगाया है कि जिले के 6 विकासखंडों में से चार विकास खंड ट्रायबल मे आते हैं. सरकार आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह से स्कूलों को सुविधाएं देने के लिए राशि भेजती है. परंतु लालफीताशाही के कारण ये राशि धरातल पर नहीं पहुंच पर रही है.

पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने लगाए सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले के आरोप

स्कूलों की हालत खस्ता : महाजन का कहना है कि सर्वशिक्षा अभियान के डीपीसी केके डोंगरे शिक्षा विभाग सर्वशिक्षा अभियान सहित एक अन्य विभाग का दायित्व संभाले हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति एक पद का विधान है. परन्तु जिला प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति को तीन पद देना कहां तक उचित है.

नौ करोड़ राशि का बंदरबांट : पूर्व विधायक महाजन ने स्कूलों के लिए मिलने वाली नौ करोड़ राशि के बंदरबांट का आरोप लगाते कहा कि पीएम मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त देश की अवधारणा को लेकर जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया कि स्कूलों कि मरम्मत के अभाव में बारिश का पानी टपक रहा तो कहीं टाट-पट्टियां फ़टी हैं. इसमें डीपीसी और बीआरसी मिलकर भ्र्ष्टाचार मे लिप्त हैं. इसकी शिकायत मैंने कलेक्टर से की है.

MP Food Scam: CM बोले-कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, सदन में वक्तव्य देना सरकार का अधिकार

एसडीएम तो सौंपी जांच : पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन के सर्व शिक्षा अभियान के हुए घोटाले के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम को जांच के लिए आदेशित किया है. इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने बताया कि इस मामले मे एक कमेटी बना कर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.