ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का हुआ असर, बीजेपी सांसद ने बच्चियों से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा - MP gave confidence to meet girls

ईटीवी भारत पर 31 दिसंबर को ''7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम की मां बनकर कर रही देखभाल'' शीर्षक से चलाई खबर को देखकर बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

BJP MP Gajendra Singh
बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:56 PM IST

खरगोन। ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. हमने 31 दिसंबर को ''7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम की मां बनकर कर रही देखभाल'' शीर्षक से खबर चलाई थी. खबर देखने के बाद बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर संध्या और पूनम से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

सांसद ने बच्चियों से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा

बता दें कि एनआरसीएच में भर्ती 2 साल की पूनम की देखभाल 7 साल की संध्या मां बनकर कर रही है. ये खबर देखने के बाद खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड पहुंचे और दोनों बच्चियों का हालचाल जाना.

इस दौरान ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए सांसद गजेंद्र सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद मेरा मन इन बच्चों से मिलने को किया और मैं जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड में भर्ती संध्या और पूनम से मिलने आया हूं और इनका हर स्तर पर मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

खरगोन। ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. हमने 31 दिसंबर को ''7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम की मां बनकर कर रही देखभाल'' शीर्षक से खबर चलाई थी. खबर देखने के बाद बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर संध्या और पूनम से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

सांसद ने बच्चियों से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा

बता दें कि एनआरसीएच में भर्ती 2 साल की पूनम की देखभाल 7 साल की संध्या मां बनकर कर रही है. ये खबर देखने के बाद खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड पहुंचे और दोनों बच्चियों का हालचाल जाना.

इस दौरान ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए सांसद गजेंद्र सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद मेरा मन इन बच्चों से मिलने को किया और मैं जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड में भर्ती संध्या और पूनम से मिलने आया हूं और इनका हर स्तर पर मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:स्पेशल खबर है वाईस ओवर वही करे । खबर पूरी लगाए।
ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है जिसमें 31 दिसंबर 7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम का मां बनकर कर रही देखभाल शीर्षक से खबर चलाई थी जिसको देखने के बाद क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल जिला चिकित्सालय पहुंचकर। संध्या और पूनम से मिलकर ईटीवी से खास बातचीत की संभव मदद का भरोसा दिलाया।


Body:खरगोन ईटीवी भारत कि खबर एक बार और अपनी खबर का असर दिखाया है। 31 दिसंबर को ईटीवी भारत में जनहित की खबर दिखाते हुए एनआरसीएच में भर्ती 2 साल की पूनम कि देखभाल 7 साल की संध्या मां बनकर कर रही है। यह खबर देखने के बाद खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड पहुंचकर दोनों बच्चियों का हालचाल लिया। ईटीवी भारत से चर्चा करते हैं सांसद पटेल ने बताया कि ईटीवी की खबर देखने के बाद मेरा मन इन बच्चों से मिलने को किया और मैं जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड में भर्ती संध्या और पूनम से मिलने आ गया हूं और इनका हर स्तर पर मदद करने का प्रयास किया जाएगा।
1-2-1


Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.