खरगोन (IANS)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हवा, पानी और पाताल में भी घोटाला किया है. भाजपा अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा में कहा कि "मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है. एक नई पीढ़ी, एक नया युग जिसने कांग्रेस का शासन नहीं देखा, उसे भी बताना आवश्यक है कि 2003 के पहले प्रदेश की हालत क्या थी".
कांग्रेस की सरकार जहां रही वहां भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार रहा: नड्डा ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में विकास करके इस लंबे विकास के सफर को तय किया है. अब मध्य प्रदेश में अंधेरा नहीं है, बल्कि विकास का उजाला ही उजाला है. मध्य प्रदेश अब बीमारू नहीं, बल्कि अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा है. मध्य प्रदेश आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में, महिलाओं के स्थिति में, बच्चों की स्थिति में, शिक्षा में, किसानों के क्षेत्र में हर जगह अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा है. कांग्रेस पार्टी की सरकार जहां-जहां जब-जब आई है तब तक भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार रहा है. जहां कांग्रेस रहेगी, वहां यह सब कुछ रहेगा.
कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाला किया: नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाला किया. कांग्रेस ने पहले पानी में पनडुब्बी का घोटाला किया. हवा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला और पाताल में कोयला घोटाला किया. कॉमनवेल्थ गेम्स और मनरेगा घोटाला भी सामने आया. कांग्रेस का यही चरित्र है.
ये भी पढ़ें: |
कमलनाथ के शासनकाल की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि "मध्य प्रदेश में 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए. प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस ने दस दिन में किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन 11 लाख 97 हजार किसानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया. 4,100 करोड़ का इरिगेशन घोटाला किया. कमलनाथ के ओएसडी के घर से करोड़ों रुपया मिला था. सिंचाई परियोजना में 877 करोड़ का घोटाला सामने आया. छात्रवृति घोटाला, रेत माफियाओं का घोटाला, 350 करोड रुपए की टैक्स चोरी. कमलनाथ के भांजे और भतीजे ने घोटाला किया."