खरगोन/बैतूल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बैड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरीखेड़ा के पास एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेस असंतुलित होकर नहर में गिर गई. घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसमें सवार लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा बैतूल में भोपाल से नागपुर जा रही बस कोहरे के चलते पुलिया से टकरा गई. एक्सीडेंट के ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग खड़े हुए. जबकि राहगीरों ने कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर.
खरगोन में नहर में गिरी एंबुलेंस: जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले में बीती रात एक 108 वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है की गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई. इसके बाद इंदिरा सागर नहर में जा गिरी. हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई. वाहन में सवार लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया. अगर समय रहते उन्हें बाहर नहीं निकाला जाता तो ये लोग पानी में डूब सकते थे.
चालक एंबुलेंस चलाने अधिकृत नहीं था: खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार प्रसूता को लेकर एम्बुलेंस बेड़िया अस्पताल जा रही थी. एंबुलेंस में प्रसूता के रिश्तेदार भी सवार थे. चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह भी पता चला है कि चालक एंबुलेंस चलाने के लिए अधिकृत नहीं था. जिसके संबंध में संचालकों से पूछताछ की जा रही है.
बैतूल में पुलिस पर चढ़ी बस: दूसरी घटना में बैतूल में भोपाल से नागपुर की ओर जारी बस पुलिया पर चढ़ गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. दुर्घटना में 15 यात्रियों को मामूली चोट आई है. दुर्घटना के बाद कंडक्टर और ड्राइवर बस के गेट बिना खोले मौके से भाग गए. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने बस के कांच फोड़कर लोगों को बाहर निकाला. यात्रियों को नागपुर जाना था, ऐसे में उन्हें अन्य वाहनों से मुलताई छोड़ा गया. यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर भाग गए, उन्होंने यात्रियों की कोई मदद नहीं की, बस बहुत तेज गति में थी, हल्का कोहरा था ड्राइवर को मना भी किया मगर नहीं माना.
मौके से फरार हुए कंडक्टर और ड्राइवर: संजीवनी केपी ईएमटी मनोज साबले ने बताया कि 'बस के सामने का हिस्सा पुलिया पर चढ़ा हुआ था. यात्री सड़क पर खड़े थे. कुछ लोगों को चोट भी आई थी. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए मुलताई में भर्ती कराया गया है. वाहनों की मदद से यात्रियों को मुलताई लाकर छोड़ा गया है. जहां से अन्य बस के माध्यम से यात्री नागपुर रवाना हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.