खरगोन। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भसनेर से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस को एक युवती का शव कुएं में मिला है. पुलिस ने इस मामले को प्रेम संबंध से जोड़ा है.
गुस्साए चाचा ने भतीजी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, जिससे गुस्साए नाबालिग के चाचा ने युवती की हत्या कर दी.
पुलिस थाना खरगोन
खरगोन। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भसनेर से एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस को एक युवती का शव कुएं में मिला है. पुलिस ने इस मामले को प्रेम संबंध से जोड़ा है.
Intro:कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भसनेर की रहने वाली युवती का शव कुए से मिलने के बाद पुलिस ने प्रेम संबंधों को लेकर विवेचना शुरू की। जिसमें एक युवक द्वारा अपने ही कजिन से प्रेम संबंध होने के बाद युवती ने मना कर दिया। जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। जिससे युवक का परिवार आत्महत्या का कारण पूजा को मानता था इसलिए पूजा की हत्या कर दी।
Body:खरगोन जिले के ग्राम भसनेर की रहने वाली पूजा पिता किशोर निवासी भगवानपुरा रूम लेकर अपनी सहेली के साथ जाकर पढ़ाई कर रही थी। वही उसका चचेरा भाई हर्षिता बाबूलाल निवासी भगवानपुरा का होकर स्वर्णकार कॉलोनी में दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। हर्षित उम्र में छोटा था और अपनी चचेरी बहन पूजा से प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कही। जिस पर पूजा ने उसे मना कर दिया। जिससे कुंठित होकर हर्षित 19 नवंबर 18 को आत्महत्या कर ली । जिसको लेकर हर्षित का पूरा परिवार पूजा को आत्महत्या करने का कसूरवार मानता था। हर्षित के पिता लाल पिता जगदीश राठौड़ निवासी भगवानपुरा हाल मुकाम वरला थाना अंतर्गत ग्राम धवली भतीजे के आत्महत्या करने से व्यथित था उसने बदला लेने की नियत से मृतिका पूजा से मिलना जुलना जारी रखा और 22 मार्च 19 को अपने घर वरला ले गया और 23 मार्च खरगोन छोड़ने के बहाने वरला से लेकर निकला और चाचरिया कुम्हारखेड़ा होते हुए भसनेर पहुंचा। भसनेर के समीप सुनसान जगह रोड किनारे बहाने से कुए के पास ले गया। भतीजे की मौत का बदला लेने की नीयत से कुए में धक्का दे दिया और मौत का बदला ले लिया। कोतवाली थाने के एस एच ओ ललित सिंह डामोर ने बताया कि लोगों की सूचना पर 30 मार्च को पूजा का शव कुए से बरामद किया था।यह अंधा कत्ल था। जिसे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में बारीकी से जांच करते हुए। 26 सितंबर 19 को पूजा के चचेरे भाई कमलेश और पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल के अनुसार कमलेश गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसमें कमलेश ने अपने भतीजे की मौत का बदला लेने की बात स्वीकारी
बाइट- ललित कुमार डांगुर एसएचओ कोतवाली थाना
Conclusion:
Body:खरगोन जिले के ग्राम भसनेर की रहने वाली पूजा पिता किशोर निवासी भगवानपुरा रूम लेकर अपनी सहेली के साथ जाकर पढ़ाई कर रही थी। वही उसका चचेरा भाई हर्षिता बाबूलाल निवासी भगवानपुरा का होकर स्वर्णकार कॉलोनी में दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। हर्षित उम्र में छोटा था और अपनी चचेरी बहन पूजा से प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कही। जिस पर पूजा ने उसे मना कर दिया। जिससे कुंठित होकर हर्षित 19 नवंबर 18 को आत्महत्या कर ली । जिसको लेकर हर्षित का पूरा परिवार पूजा को आत्महत्या करने का कसूरवार मानता था। हर्षित के पिता लाल पिता जगदीश राठौड़ निवासी भगवानपुरा हाल मुकाम वरला थाना अंतर्गत ग्राम धवली भतीजे के आत्महत्या करने से व्यथित था उसने बदला लेने की नियत से मृतिका पूजा से मिलना जुलना जारी रखा और 22 मार्च 19 को अपने घर वरला ले गया और 23 मार्च खरगोन छोड़ने के बहाने वरला से लेकर निकला और चाचरिया कुम्हारखेड़ा होते हुए भसनेर पहुंचा। भसनेर के समीप सुनसान जगह रोड किनारे बहाने से कुए के पास ले गया। भतीजे की मौत का बदला लेने की नीयत से कुए में धक्का दे दिया और मौत का बदला ले लिया। कोतवाली थाने के एस एच ओ ललित सिंह डामोर ने बताया कि लोगों की सूचना पर 30 मार्च को पूजा का शव कुए से बरामद किया था।यह अंधा कत्ल था। जिसे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में बारीकी से जांच करते हुए। 26 सितंबर 19 को पूजा के चचेरे भाई कमलेश और पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल के अनुसार कमलेश गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसमें कमलेश ने अपने भतीजे की मौत का बदला लेने की बात स्वीकारी
बाइट- ललित कुमार डांगुर एसएचओ कोतवाली थाना
Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:45 PM IST