खरगोन। आगामी 26 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण होने वाला है. इस ग्रहण से देश और दुनिया में किस तरह का असर होगा, इसको लेकर लेकर खरगोन के अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष बसंत सोनी ने बताया. बसंत सोनी ने कहा कि इस ग्रहण से कोरोना का प्रभाव कम होगा, लेकिन फंगस का प्रभाव बढेगा. वहीं पीएम मोदी और देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होंगे.
- ग्रहण से कोरोना का असर होगा कम
26 मई को पढ़ने वाले चंद्रग्रहण से देश की राजनीति को लेकर ज्योतिष विज्ञान क्या कुछ कहता है, इसके लिए ईटीवी भारत ने खरगोन के गोल्डमेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष डॉक्टर बसंत सोनी ने ज्योतिष गणना के अनुसार बताया कि 26 मई को लगने वाला चन्द्रग्रहण विश्व मे पूर्ण रूप से रहेगा. लेकिन भारत मे आंशिक रहेगा. ग्रहण के आंशिक असर को लेकर देखे, तो देश मे कफ से जुड़े कोरोना संक्रमण कम होगा. लेकिन फंगस के मरीजों की चिंताजनक स्थिति रहेगी.
पुलिस की पाठशालाः बेवजह घूमने वालों को पढ़ा रहे कोरोना गाइडलाइन का पाठ
- पीएम होंगे मजबूत, विरोधी होंगे पस्त
डॉ. सोनी ने देश और पीएम को लेकर कहा कि 26 मई को लगने वाला ग्रहण अनुराधा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में आ रहा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली भी अनुराधा नक्षत्र और वृश्चिक राशि की है. जिससे आने वाले छह महीनों में पीएम के विरोधी दल पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश करेंगे. लेकिन पीएम को घेरने की कोशिश में खुद ही घिर जाएंगे.