खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में एक सूत मिल में गुरुवार की सुबह तेंदुआ घुस गया और उसने एक कर्मचारी पर हमला बोल दिया. तेंदुए की तलाश में वन विभाग और पुलिस अमला जुटा है, मगर उसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार सनावद की अवंती सूत मिल में गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे अचानक एक तेंदुआ घुस गया और उसने वहां एक कर्मचारी पर हमला बोल दिया. इसके बाद पूरे सूत मिल में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर से उधर भागने लगे.
सूत मिल प्रबंधक धर्मेद्र मित्तल ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग चार बजे तेंदुआ मिल परिसर के पिछले हिस्से से दाखिल हुआ और उसने कर्मचारी कैलाश गणपति पर हमला बोल दिया. वहीं एक अन्य कर्मचारी भगदड़ में घायल हुआ है. सूत मिल में तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस महकमे का दस्ता मौके पर पहुंच गया है और तेंदुए की तलाश जारी है.