खरगोन। इंदौर लोकायुक्त ने श्रम विभाग के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. गोगवां के जयनारायण गुप्ता ने बताया कि श्रम विभाग ने उनके घर का एलिवेशन करने के बाद 20 साल पुराने मकान का नक्शा मांगा था, लेकिन वो देना संभव नहीं था, जिस पर विभाग ने 60 हजार की पेनाल्टी लगाई थी. मामले में लीपापोती के लिए शिकायतकर्ता से श्रम विभाग के बाबू नायब ब्रह्मणे ने 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
लोकायुक्त इंदौर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने कहा कि फरियादी जयनारायण गुप्ता ने श्रम विभाग के बाबू के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने श्रम विभाग के बाबू नायब ब्रह्मणे को दो हजार पहले दिये जा चुके थे और बुधवार बाकी रकम 5 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.