खरगोन। जिले के अंजनगांव मे पेट्रोल से भरे टैंकर में विस्फोट के मामले में तेरह लोगों की मौत के बाद राजनितिक सरगर्मी जोरो पर है. इसी बीच जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर के कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा पीड़ित परिवारों से मिलने अंजनगांव पहुंचे. विधायक ने स्थिती का जायजा लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर तीखे प्रहार किए हैं. अलावा ने कहा कि प्रदेश में एक गाय मरती है तो tweet करते हैं लेकिन टैंकर में विस्फोट हादसे में उपचार के बाद अब तक कुल तेरह लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर अब तक मुख्यमंत्री शिवराज और गृह मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई. (khargone petrol tanker blast)
विधायक हीरालाल अलावा ने भाजपा सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों के दम पर राजनीति कर रही हैं और बड़ा हादसा होने के बाद भी पीड़ित परिवारों की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा. साथ ही प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई करने की मांग की. मनावर विधायक ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग करते हुए प्राथमिक सुविधाएं दिलाने की मांग की है. (manwar mla hiralal alawa) (jayas chief made allegations) (allegations on cm shivraj)