ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: खरगोन के सनवाद पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा, बोले- सनातम मामले पर मैडम सोनिया को जवाब देना चाहिए

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज खरगोन के सनावद पहुंची. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.

Jan Ashirwad Yatra
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन के सनवाद पहुंची
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:56 PM IST

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, एमपी

खरगोन. एमपी में चुनावी तेवरों के बीच पूरे प्रदेश में जोन के हिसाब से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में आज खरगोन में यात्रा निकाली गई. जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन जिले के सनावद पहुंची. इस दौरान खुद CM शिवराज मौजूद रहे. उन्होंने यात्रा के दौरान रथ पर सवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन पर मसले छिड़े विवाद पर कहा कि कोई सनातन को खत्म नहीं कर सकता. ये कुछ लोग मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं. मैडम सोनिया को इस पर जवाब देना चाहिए, कि इन लोगों के साथ इंडिया गठबंधन जारी रखना चाहिए या नहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत: यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से कोठी पहुंचे, जहां से वे सनावद के पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उनका आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सिर पर साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.

ये भी पढ़ें...

यात्रा इलाके के सनावद नगर से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे बस स्टैंड पहुंची. यहां से यात्रा में बीजेपी के पूर्व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. इस दौरान सीएम के साथ पूर्व विधायक सचिन बिरला, हितेंद्र सिंह सोलंकी, परसराम चौहान, जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठोड़ भी मौजूद रहे। यहां से यात्रा मोरटक्का होते हुए मंडी प्रांगण में पहुंची.

मंडी प्रांगण मे किया जन सभा को सम्बोधित: मंडी पहुंचने के बाद यहां आयोजित जनसभा में सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- प्रदेश में विकास की बयार चल पड़ी है. भगवान महाकाल के महाकाल लोक के बाद ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण होना है. इससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने मंच से कई योजनाओं की घोषणा की. इन सभी योजनाओं की लागत करीबन 800 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके बाद यात्रा खरगोन जिले बिकन गांव के लिए रवाना हो गई.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, एमपी

खरगोन. एमपी में चुनावी तेवरों के बीच पूरे प्रदेश में जोन के हिसाब से बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में आज खरगोन में यात्रा निकाली गई. जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन जिले के सनावद पहुंची. इस दौरान खुद CM शिवराज मौजूद रहे. उन्होंने यात्रा के दौरान रथ पर सवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन पर मसले छिड़े विवाद पर कहा कि कोई सनातन को खत्म नहीं कर सकता. ये कुछ लोग मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं. मैडम सोनिया को इस पर जवाब देना चाहिए, कि इन लोगों के साथ इंडिया गठबंधन जारी रखना चाहिए या नहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत: यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से कोठी पहुंचे, जहां से वे सनावद के पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उनका आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सिर पर साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.

ये भी पढ़ें...

यात्रा इलाके के सनावद नगर से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे बस स्टैंड पहुंची. यहां से यात्रा में बीजेपी के पूर्व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. इस दौरान सीएम के साथ पूर्व विधायक सचिन बिरला, हितेंद्र सिंह सोलंकी, परसराम चौहान, जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठोड़ भी मौजूद रहे। यहां से यात्रा मोरटक्का होते हुए मंडी प्रांगण में पहुंची.

मंडी प्रांगण मे किया जन सभा को सम्बोधित: मंडी पहुंचने के बाद यहां आयोजित जनसभा में सीएम ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- प्रदेश में विकास की बयार चल पड़ी है. भगवान महाकाल के महाकाल लोक के बाद ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण होना है. इससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने मंच से कई योजनाओं की घोषणा की. इन सभी योजनाओं की लागत करीबन 800 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके बाद यात्रा खरगोन जिले बिकन गांव के लिए रवाना हो गई.

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.