ETV Bharat / state

रीवा पुलिस ने दौड़ाया तो नाबालिग ने नदी में लगाई छलांग, चिल्लाए परिजन तो पुलिस हैरान - REWA MINOR BOY DEATH CASE

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नाबालिग की मौत के बाद घरवालों ने किया हंगामा, पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप.

REWA FAMILY MEMBERS CREATED RUCKUS
अस्पताल में पुलिस के सामने झोली फैलाकर गिड़गिड़ाती महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 12:54 PM IST

रीवा: संजय गांधी अस्पताल में नाबालिग लड़के की मौत के बाद घरवालों ने सिटी कोतवाली थाने के आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घरवालों ने बताया कि उनका बेटा सुबह मछली मारने गया था. उसी दौरान एक पुलिस आरक्षक ने बच्चे को चोर कहकर दौड़ा लिया, जिसके बाद दहशत में आए नाबालिग ने नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान नाबालिग के माथे पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद लड़के को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

नाबालिग की मौत पर हुआ बवाल

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. संजय गांधी अस्पताल में मौजूद घरवालों का आरोप है कि उनका नाबालिग बेटा सोमवार सुबह 11 बजे मछली मारने के लिए बीहर नदी में स्थित लिपनिया पुल में गया था. इसी दौरान सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र सेन वहां पहुंचे और चोर-चोर कहकर बेटे को दौड़ा लिया. दहशत में आकार उनका नाबालिग बेटा दौड़ने लगा. कुछ दूर तक दौड़ने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी. नदी में गिरते ही लड़के के सिर में गंभीर चोटें लगीं. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

जानकारी देती हुई मृतक की चाची और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी (ETV Bharat)

पुलिस के सामने झोली फैलाकर गिड़गिड़ाती रही महिला

नाबालिग की मौत के बाद घरवालों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया. वहीं, इस दौरान नाबालिग के परिजनों ने पुलिस आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक की चाची पुलिस अधिकारियों के सामने झोली फैलाकर न्याय के लिए गिड़गिड़ाती रही. घंटों तक चले हंगामे के बीच पुलिस आधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों को काफी समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. घरवालों ने बताया, '' उसका (मृतक) कोई प्रकरण नहीं था. एक मामले में पेशी थी, जिसमें वह नहीं पहुंच पाया था. आज हम उसको थाने लेकर जाने वाले थे, लेकिन पुलिस वाले ने दौड़ाकर उसकी जान ले ली."

नाबालिग पर कई थानों में दर्ज हैं प्रकरण

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया, '' एक नाबालिग ने नदी में छलांग लगाई थी. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोग और एक आरक्षक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गार्डन के समीप सीसीटीवी कैमरा लगा है. फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है. युवक के विरुद्ध शहर के कई थानों में पहले से अपराध कायम है. जबकि बिछिया थाने से इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उसे बचाने का प्रयास किया और अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.''

रीवा: संजय गांधी अस्पताल में नाबालिग लड़के की मौत के बाद घरवालों ने सिटी कोतवाली थाने के आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घरवालों ने बताया कि उनका बेटा सुबह मछली मारने गया था. उसी दौरान एक पुलिस आरक्षक ने बच्चे को चोर कहकर दौड़ा लिया, जिसके बाद दहशत में आए नाबालिग ने नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान नाबालिग के माथे पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद लड़के को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

नाबालिग की मौत पर हुआ बवाल

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. संजय गांधी अस्पताल में मौजूद घरवालों का आरोप है कि उनका नाबालिग बेटा सोमवार सुबह 11 बजे मछली मारने के लिए बीहर नदी में स्थित लिपनिया पुल में गया था. इसी दौरान सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र सेन वहां पहुंचे और चोर-चोर कहकर बेटे को दौड़ा लिया. दहशत में आकार उनका नाबालिग बेटा दौड़ने लगा. कुछ दूर तक दौड़ने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी. नदी में गिरते ही लड़के के सिर में गंभीर चोटें लगीं. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

जानकारी देती हुई मृतक की चाची और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी (ETV Bharat)

पुलिस के सामने झोली फैलाकर गिड़गिड़ाती रही महिला

नाबालिग की मौत के बाद घरवालों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया. वहीं, इस दौरान नाबालिग के परिजनों ने पुलिस आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक की चाची पुलिस अधिकारियों के सामने झोली फैलाकर न्याय के लिए गिड़गिड़ाती रही. घंटों तक चले हंगामे के बीच पुलिस आधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों को काफी समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. घरवालों ने बताया, '' उसका (मृतक) कोई प्रकरण नहीं था. एक मामले में पेशी थी, जिसमें वह नहीं पहुंच पाया था. आज हम उसको थाने लेकर जाने वाले थे, लेकिन पुलिस वाले ने दौड़ाकर उसकी जान ले ली."

नाबालिग पर कई थानों में दर्ज हैं प्रकरण

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया, '' एक नाबालिग ने नदी में छलांग लगाई थी. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोग और एक आरक्षक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गार्डन के समीप सीसीटीवी कैमरा लगा है. फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है. युवक के विरुद्ध शहर के कई थानों में पहले से अपराध कायम है. जबकि बिछिया थाने से इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उसे बचाने का प्रयास किया और अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.''

Last Updated : Nov 26, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.