खरगोन। सतपुड़ा की वादियों में बने देजला देवड़ा और खारक बांध लंबे इंतजार के बाद ओवरफ्लो होकर स्पाइरल से बहने लगे हैं. सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित ये दो जलाशय खरगोन के रहवासियों की प्यास बुझाने के साथ-साथ किसानों की फसलों को भी पानी उपलब्ध करवाते हैं. बार बारिश के चलते दोनों डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, आस-पास के क्षेत्र को अलर्ट किया गया है.
इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने के चलते डैम से पानी छोड़ा गया. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद आस- पास के सभी गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. जबकि जिन गांवों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है, उन्हें पहले ही खाली करा दिया गया है. इस दौरान डैम के गेट खुलने की जानकारी लगते ही, यहां का नजारा देखने भी लोग पहुंच रहे हैं. यह जलाशय 635 हेक्टेयर में फैला है और इसकी पानी संग्रहण की क्षमता 50.29 मिलियन क्यूबिक मीटर है.