खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हो गया. (khargone Diesel tanker Blast) डीजल से भरे टैंकर में आग लगने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के भगवानपुरा विधानसभा के ग्राम अंजनगाव की है. बिलाली से झिरन्या जा रहा टैंकर अंसतुलित होकर पलट गया. पलटते ही टैंकर आग की चपेट में आ गया. हादसे में सैकड़ों ग्रामीण आग लगने से बुरी तरह झुलस गए. घटना बुधवार सुबह 6 से 7 बजे की बजे की बताई जा रही है. दो लोगों की मौत की खबर है. (MP Taker Blast)
पलटे टैंकर दो देखने पहुंचे ग्रामीण झुलसे: पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजनगांव गांव के लोग टैंकर के पलट जाने के बाद उसे देखने के लिए जमा हो गए थे. इस दौरान टैंकर में आग लग गई और बड़ा धमाका हो गया. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, साथ ही एक महिला रंगूबाई सहित दो लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद टैंकर चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
मृतक की पहचान रंगूबाई (19) के रूप में हुई है, (many Died Fire in Khargone) कलेक्टर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है. कलेक्टर ने यह भी कहा कि BPCL के अधिकारियों को घटना की जांच करने को कहा गया है. घटना में घायल हुए लोगों में शामिल जगदीश ने कहा कि टैंकर में अचानक विस्फोट हो गया जब वाहन पलटने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. अंजनगांव निवासी घुरमुल सिसोदिया ने कहा कि ईंधन टैंकर में अचानक आग लग गई जब ग्रामीण इसे देखने के लिए मौके पर गए.
बीपीसीएल के अधिकारियों को जांच के निर्देश: खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का टैंकर पलटने के बाद हुई इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कम से कम 23 अन्य झुलस गए. कलेक्टर ने कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों को घटना की जांच करने को कहा गया है. वहीं अंजनगांव निवासी घुरमुल सिसोदिया ने कहा कि जब ग्रामीण टैंकर को देखने के लिए मौके पर गए, तभी टैंकर में विस्फोट हो गया था. (khargone Tanker Overturned) (Diesel Filled tanker overturned)
घायल लोगों का बयान: घायलों में से एक ने कहा कि टैंकर पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिस्तान थाना क्षेत्र के अंजनगांव गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुई. खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का टैंकर पलटने के बाद हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 23 अन्य झुलस गए. (many Died Fire in Khargone)