खरगोन। जिले के बलकवाड़ा पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों से 11 बाइक और 10 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं. जब्त सामग्री का मूल्य 5 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी अजय, ओमप्रकाश और 3 नाबालिग थे.
जानिए क्या था पूरा मामला: दरअसल, 9 अप्रैल को फरियादी करण ने बलकवाड़ा थाने में मोबाइल चोरी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि मैं मगरखेड़ी बाजार गया था. शाम पांच बजे वेटिंग रूम में खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. बात करके मैंने अपना मोबाइल पिछली जेब में रख लिया था. दो लड़के एक लाल रंग की बाइक पर सवार होकर आए और मेरे पीछे आकर खड़े हो गए. कुछ देर बाद वह वहां से अपनी पल्सर मोटर साइकिल लेकर खलघाट की ओर चल दिया. उनके जाने के बाद मेरी नजर जेब में रखे मोबाइल पर पड़ी, लेकिन मुझे अपना मोबाइल नहीं मिला. मेरा मोबाइल उन्हीं लोगों ने चुराया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
5 आरोपी गिरफ्तार: एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि " 5 आरोपी कई तरह के चोरी को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे. मोटर साइकिल, मोबाइल फोन और पानी का पंप चोरी करना बताया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. महू क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कुल 11 चोरी की मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन और 03 पानी के पंप बरामद किए गए."