खरगोन। बीते दिनों जिले के सिरवेल और मंडलेश्वर पुल से युवती सेल्फी लेने के दौरान नर्मदा नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने खतरनाक जगहों को चिन्हित कर धारा 144 के तहत सेल्फी को प्रतिबन्धित कर दिया है.
खरगोन जिले में ऐसे कई प्राकृतिक पॉइंट हैं. जिसे देख कर हर किसी का दिल सेल्फी के लिए मचल जाता है. ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए, सेल्फी पर प्रतिबंध लगा गिया है. जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके.
बीते 15 दिनों में सिरवेल में महाराष्ट्र से आए एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से 60 फिट गहरे कुंड में जा गिरा. जिसे वहां मौजुद लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया. वहीं दो युवतियां मण्डलेश्वर पुल से गिर गई थीं, नदी का बहाव तेज होने से उनका पता नहीं चल पाया.