खरगोन| देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए भाजपा बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और संगठन के कार्यकर्ताओं को दिया है.
जीत के बाद गजेंद्र पटेल ने कहा कि यह चुनाव आनंदित रहा, जिसमें बीते डेढ़ माह में हम खरगोन-बड़वानी जिले की गांव के चप्पे-चप्पे पर जाने में सफल रहे और हमारे लिए यह कोई नया काम नहीं है. भाजपा सत्ता में हो या ना हो लेकिन हम संगठन के लोग जनता के बीच हमेशा रहते हैं. मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं रही. यही कारण है कि बीजेपी ने बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कराई है. गजेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनके द्वारा बीते पांच सालों में किए गए कामों और जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने खरगोन-बड़वानी लोक सभा सीट को लेकर कहा कि पार्टी के समस्त कामों में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई है. प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी की जो सभा हुई उसका काफी असर देखने को मिला है.