ETV Bharat / state

भूल पाएंगे दंगों का दर्द! खरगोन दंगे में जल गया था घर, नगर पालिका ने नए घर में कराया शिफ्ट

खरगोन रामनवमी हिंसा में शहर निवासी एक महिला की गृहस्थी पूरी तरह बर्बाद हो गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज ने क्लेक्टर और प्रशासन को आवास मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. अब आज पीड़ित परिवार को नगर पालिका द्वारा नए घर में गृहप्रवेश कराया गया. (Khargoan violence updates)

Manjula get new house by nagar palika in khargone
मंजुला को मिला नया मकान
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:34 PM IST

खरगोन। 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी के दिन हुई में संजय नगर की निवासी मंजुला की गृहस्थी उजड़ गई. जब उजड़ी हुई गृहस्थी का वीडियो वायरल हुआ और सीएम तक पहुंचा तो शिवराज ने कलेक्टर को पीड़ित के रहने की व्यस्था करने हेतु निर्देश दिए. (Khargoan violence updates)

सीएम शिवराज ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रिया: घटना कोई भी हो कैसी भी हो घर गृहस्थी बिखर जाती है, तो फिर से बसाने में एक जमाना लग जाता है. ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना 10 अप्रैल को खरगोन शहर में घटी, जिसमें संजय नगर की विधवा मंजुला की घर गृहस्थी पूरी तरह नष्ट हो गई. ऐसे समय में केवट परिवार पर जीने की चुनौती सामने थी, हादसे के वीडियो के साथ मंजुला के घर का भी वीडियो वायरल हुआ जो मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा. मुख्यमंत्री ने वीडियो देखकर तुरंत कलेक्टर को इनके आशियाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

खरगोन हिंसा के बाद सरकारी बुलडोजर से घर ढहाए जाने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SIT गठन कर कार्रवाई की मांग

शासन ने नए घर में करवाया गृहप्रवेश: सीएम के आदेश पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नगर पालिका द्वारा बनाए एएचपी फ्लैट में केवट परिवार को शिफ्ट करवाया, इस दौरान नगर पालिका ने मंजुला की पूरी गृहस्थी बसाई और परिवार सहित गृहप्रवेश कराया. आज मंजुला अपने दो लड़को के साथ फिर से जीवन डगर की ओर पहले की तरह चल पड़ी है. इस पूरे मामले में शासन ने मंजुला के हालातों को समझते हुए परिवार को बड़ा सहारा दिया, इस दौरान मंजुला ने भी गृहप्रवेश से पहले पूजा कर कन्या भोज करवाया. गृहप्रवेश के दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल उपस्थित रहीं, इसके साथ ही मंजुला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना.

खरगोन। 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी के दिन हुई में संजय नगर की निवासी मंजुला की गृहस्थी उजड़ गई. जब उजड़ी हुई गृहस्थी का वीडियो वायरल हुआ और सीएम तक पहुंचा तो शिवराज ने कलेक्टर को पीड़ित के रहने की व्यस्था करने हेतु निर्देश दिए. (Khargoan violence updates)

सीएम शिवराज ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रिया: घटना कोई भी हो कैसी भी हो घर गृहस्थी बिखर जाती है, तो फिर से बसाने में एक जमाना लग जाता है. ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना 10 अप्रैल को खरगोन शहर में घटी, जिसमें संजय नगर की विधवा मंजुला की घर गृहस्थी पूरी तरह नष्ट हो गई. ऐसे समय में केवट परिवार पर जीने की चुनौती सामने थी, हादसे के वीडियो के साथ मंजुला के घर का भी वीडियो वायरल हुआ जो मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा. मुख्यमंत्री ने वीडियो देखकर तुरंत कलेक्टर को इनके आशियाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

खरगोन हिंसा के बाद सरकारी बुलडोजर से घर ढहाए जाने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SIT गठन कर कार्रवाई की मांग

शासन ने नए घर में करवाया गृहप्रवेश: सीएम के आदेश पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नगर पालिका द्वारा बनाए एएचपी फ्लैट में केवट परिवार को शिफ्ट करवाया, इस दौरान नगर पालिका ने मंजुला की पूरी गृहस्थी बसाई और परिवार सहित गृहप्रवेश कराया. आज मंजुला अपने दो लड़को के साथ फिर से जीवन डगर की ओर पहले की तरह चल पड़ी है. इस पूरे मामले में शासन ने मंजुला के हालातों को समझते हुए परिवार को बड़ा सहारा दिया, इस दौरान मंजुला ने भी गृहप्रवेश से पहले पूजा कर कन्या भोज करवाया. गृहप्रवेश के दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल उपस्थित रहीं, इसके साथ ही मंजुला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.