खरगोन। 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी के दिन हुई में संजय नगर की निवासी मंजुला की गृहस्थी उजड़ गई. जब उजड़ी हुई गृहस्थी का वीडियो वायरल हुआ और सीएम तक पहुंचा तो शिवराज ने कलेक्टर को पीड़ित के रहने की व्यस्था करने हेतु निर्देश दिए. (Khargoan violence updates)
सीएम शिवराज ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रिया: घटना कोई भी हो कैसी भी हो घर गृहस्थी बिखर जाती है, तो फिर से बसाने में एक जमाना लग जाता है. ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना 10 अप्रैल को खरगोन शहर में घटी, जिसमें संजय नगर की विधवा मंजुला की घर गृहस्थी पूरी तरह नष्ट हो गई. ऐसे समय में केवट परिवार पर जीने की चुनौती सामने थी, हादसे के वीडियो के साथ मंजुला के घर का भी वीडियो वायरल हुआ जो मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा. मुख्यमंत्री ने वीडियो देखकर तुरंत कलेक्टर को इनके आशियाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
शासन ने नए घर में करवाया गृहप्रवेश: सीएम के आदेश पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नगर पालिका द्वारा बनाए एएचपी फ्लैट में केवट परिवार को शिफ्ट करवाया, इस दौरान नगर पालिका ने मंजुला की पूरी गृहस्थी बसाई और परिवार सहित गृहप्रवेश कराया. आज मंजुला अपने दो लड़को के साथ फिर से जीवन डगर की ओर पहले की तरह चल पड़ी है. इस पूरे मामले में शासन ने मंजुला के हालातों को समझते हुए परिवार को बड़ा सहारा दिया, इस दौरान मंजुला ने भी गृहप्रवेश से पहले पूजा कर कन्या भोज करवाया. गृहप्रवेश के दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल उपस्थित रहीं, इसके साथ ही मंजुला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना.