खरगोन। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद देशभर में महाराष्ट्र सरकार का विरोध शुरू हो गया है. इसी को लेकर खरगोन जिले में करणी सेना के सदस्यों ने कंगना के खिलाफ की गई कार्रवाई को संविधान के खिलाफ बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया है, साथ ही केंद्र सरकार से पूरे मामले में दखल देने की मांग की है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई महानगरपालिका पर दबाव डाल कर कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी सड़क पर उतरकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत के फोटो को पैरों तले रौंदते हुए संयुक्त कलेक्टर नेहा शिवहरे को ज्ञापन सौंपा.
करणी सेना महिला विंग प्रमुख ममता ने कहा कि, पाल घर में साधुओं की निर्मम हत्या के बाद कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि, कंगना एक राजपूतानी हैं और पूरी करणी सेना अभिनेत्री के साथ है.