ETV Bharat / state

रेल इंजन के गुजरते ही इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक धंसा, सेफ्टी वाल भी टूटे - railway track sunk in khandwa

इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया. एक घंटे पहले ही ट्रैक से पटरिया ले जा रहा इंजन गुजरा था. ट्रैक निर्माण पर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 1:26 PM IST

खंडवा। इंदौर-अकाेला रेलवे लाइन को ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर अचानक धंस गया. इस ट्रैक से करीब एक घंटे पहले ही पटरियों को लेकर इंजन गुजरा था. करीब 100 मीटर तक ट्रैक धंसने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप है. इस घटना से कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरह से लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि इसी ट्रैक पर कुछ दुर आगे गुड़ीखेड़ा और विश्रामपुर फाटे के पास मालगाड़ी खड़ी है. गनीमत रही की मालगाड़ी गुजरने से पहले ही यह हादसा हो गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी.

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

तैयार ट्रैक में क्या खामी: अकोलो रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है. खंडवा से बुरहानपुर के बीच ट्रैक का काम चल रहा है. लोगों को इस ट्रैक को लेकर बड़ी आशा और उम्मीद है लेकिन शुक्रवार को उनकी उम्मीद को बड़ा झटका लग गया. टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर पिछले कुछ दिनों से पटरियां बिछाई गई थी बेस तैयार कर पटरियों को बिछाने के बाद सिमेंट के सेफ्टी वाल भी लगा दिए गए थे.

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

Also Read

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

ट्रैक का ट्रॉयल: इस ट्रैक का एक तरह से ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों ने ट्रायल लेते हुए एक इंजन भी गुजारा. पटरियां लेकर गुजरे इस इंजन के करीब आधे घंटे में ट्रैक धंस गया. ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट गई और पटरियां हवा में लटक गईं, सेफ्टी गार्ड भी टूट गए. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक एक पुलिया से होकर गुजरा है. ट्रैक के साथ यह पुलिया भी बनाई गई थी. जो ट्रैक क साथ ही टूट गई.

खंडवा। इंदौर-अकाेला रेलवे लाइन को ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर अचानक धंस गया. इस ट्रैक से करीब एक घंटे पहले ही पटरियों को लेकर इंजन गुजरा था. करीब 100 मीटर तक ट्रैक धंसने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप है. इस घटना से कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरह से लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि इसी ट्रैक पर कुछ दुर आगे गुड़ीखेड़ा और विश्रामपुर फाटे के पास मालगाड़ी खड़ी है. गनीमत रही की मालगाड़ी गुजरने से पहले ही यह हादसा हो गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी.

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

तैयार ट्रैक में क्या खामी: अकोलो रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है. खंडवा से बुरहानपुर के बीच ट्रैक का काम चल रहा है. लोगों को इस ट्रैक को लेकर बड़ी आशा और उम्मीद है लेकिन शुक्रवार को उनकी उम्मीद को बड़ा झटका लग गया. टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर पिछले कुछ दिनों से पटरियां बिछाई गई थी बेस तैयार कर पटरियों को बिछाने के बाद सिमेंट के सेफ्टी वाल भी लगा दिए गए थे.

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

Also Read

Indore Akola railway track sunk
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक

ट्रैक का ट्रॉयल: इस ट्रैक का एक तरह से ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों ने ट्रायल लेते हुए एक इंजन भी गुजारा. पटरियां लेकर गुजरे इस इंजन के करीब आधे घंटे में ट्रैक धंस गया. ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट गई और पटरियां हवा में लटक गईं, सेफ्टी गार्ड भी टूट गए. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक एक पुलिया से होकर गुजरा है. ट्रैक के साथ यह पुलिया भी बनाई गई थी. जो ट्रैक क साथ ही टूट गई.

Last Updated : Jul 15, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.