खरगोन। मध्य प्रदेश उपचुनाव से ठीक पहले एक और निर्दलीय विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी को अपने समर्थन की घोषणा की है. खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा से विधायक केदारसिंह डाबर ने बीजेपी को समर्थन दिया है. जिससे मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है. केदार सिंह डावर का कहना है कि, पूर्व की कमलनाथ सरकार को क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन दिया था, लेकिन अब भगवानपुरा क्षेत्र के विकास के लिए मौजूदा सरकार का समर्थन करना जरुरी है. निर्दलीय विधायक केदार सिंह डावर ने कहा कि, 'अक्सर विधायक अपने निजी स्वार्थ के चलते पार्टी बदलते हैं, एवं सरकार को समर्थन देते हैं. परंतु मेरा उद्देश्य क्षेत्र के विकास का है, इसलिए वर्तमान सरकार को समर्थन दिया है'.
भगवानपुरा विधानसभा क्रमांक 186 से निर्दलीय विधायक के रूप में जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया था. क्षेत्र के विकास के लिए कामों के स्वीकृति हुई थी, लेकिन सरकार बदलते ही विकास के काम अवरुद्ध हो गया. उन्होंने कहा कि, 'निर्दलीय विधायक का धर्म क्षेत्र का विकास होता है, इसलिए शिवराज सरकार का समर्थन किया'. कांग्रेस की पृष्ठभूमि से आने वाले विधायक केदार डावर के पिता, चिड़ा डाबर को दो बार कांग्रेस से टिकट मिला था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं तीसरी बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर जनता की मांग पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और विधायक बन कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया.